
राजापुर धान खरीदी केंद्र में खुलेआम किसानों से हो रही है लूट धान खरीदी केंद्र में किसानों से प्रति क्विंटल लिया जा रहा है ₹50 – 60
घटिया क्वालिटी की खरीदी जा रही है धान
अजयगढ़। पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के राजपुर धान खरीदी केंद्र को है मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो जिसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि केंद्र प्रभारी पवन द्विवेदी के द्वारा किसानों से खुलेआम प्रति क्विंटल ₹50 – 60 की मांग की जा रही है। सरकार के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं कि हमारी सरकार जीरो टॉयलेस नीति पर कार्य कर रही है लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है। खरीदी केंद्र प्रभारी पवन द्विवेदी के द्वारा खुलेआम किसानों को लूटा जा रहा है। अगर किसान पैसे नहीं देते हैं तो उन लोगों को रसीद नहीं दी जाती है। और कई लोगों से फोन पे के माध्यम से भी पेमेंट करवाया गया है और साथ ही अमानत धान खरीदी जा रही है। घटिया क्वालिटी की धान खरीदी जा रही है खुलेआम शासन प्रशासन के अधिकारी को खुलेआम दे रहा है चकमा कब होगी ऐसे खरीदी केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई। केंद्र प्रभारी खुलेआम किसानों का खून चूस रहा है शासन प्रशासन के अधिकारी हाथ में हाथ डरे बैठे हैं। राजापुर खरीदी केंद्र के केंद्र प्रभारी के द्वारा खुलेआम किसानों से प्रति क्विंटल ₹50 लेने की बात कही जा रही है केंद्र प्रभारी के सामने किस गड़गड़ा रहे हैं किसान लेकिन केंद्र प्रभारी का कलेजा नहीं पासीज रहा है पैसे दो तभी मिलेगी रसीद। डॉ मोहन यादव की सरकार को बदनाम करने में लगा है केंद्र प्रभारी पवन द्विवेदी ऐसे केंद्र प्रभारी पर कब होगी कार्रवाई । यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। किसानों ने पन्ना कलेक्टर से लगाई है गुहार की ऐसे केंद्र प्रभारी पर कब होगी कार्रवाई।