ताज़ा ख़बरें

*हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी। सद्भावना मंच ने मनाया विश्व हिंदी दिवस।*

खास खबर...

*हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी। सद्भावना मंच ने मनाया विश्व हिंदी दिवस।*

खंडवा।। माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में सदस्यों द्वारा विश्वास को एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज थीम के तहत मनाया गया, साथ ही उपस्थितों ने एक दूसरे को इस दिन की बधाईयां दी। सद्भावना मंच का उद्देश्य हिंदी भाषा का उपयोग करके भाषाई और वैश्विक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है।10 जनवरी, 2006 को भारत सरकार ने इसे विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले,गणेश भावसार, अजय मंडलोई, निर्मल मंगवानी, एनके दवे, योगेश गुजराती, सुरेश मालवीय, अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सदस्यों व्दारा हिंदी भाषा को अपने जीवन में अधिक प्रयोग करने की शपथ ली गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!