ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत कलेक्टर नेहा मीना ने संचालित नीट कक्षाओं के छात्र- छात्राओं से की मुलाकात

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ 09 जनवरी, 2025। कलेक्टर नेहा मीना के नवाचार प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ और पीएम श्री एकीकृत शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ स्कूल में संचालित नीट कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से भेंट की गयी।

जैसा कि विदित है जिले में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं का चयन कर पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ और पीएम श्री एकीकृत शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ में 11 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए नीट की कक्षाएं संचालित की जा रही है।

आज सुबह कलेक्टर ने उक्त दोनो संस्थाओं में आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से नीट की कक्षाओं में होने वाली पढ़ाई, टेस्ट असेसमेण्ट, विद्यार्थीयो के प्रदर्शन के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि निश्चित लक्ष्य बनाकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की जाती है, आपस में सभी विद्यार्थी सकारात्मक प्रतियोगिता रखे, किसी टॉपिक को समझने में कठिनाई होने पर अपने साथी की सहायता लें, मिलकर ग्रुप स्टडी करने की आदत डालें और सदैव तैयारी के दौरान यह याद रखे कि इस वर्ष की मेहनत से आपके जीवन के आने वाले 30 वर्षों का समय सँवारा जा सकता है। 11 वीं के छात्रो से नीट -2026 को लक्ष्य बनाकर तैयारी करने को कहा।

कलेक्टर ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की अवधारणा समझाते हुए बताया कि महिला के आर्थिक रूप से सक्षम बनने पर सामाजिक समानता प्राप्त होती है। छात्राओं को नीट की कक्षाएं गंभीरता से अटैण्ड कर तैयारी करने को कहा।

इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ और पीएम श्री एकीकृत शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ के प्राचार्य, छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!