![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0007.jpg)
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ की जनता आजकल नगर में घूमते आवारा स्वानों से एवं सांडों से परेशान हो गई है। नगर के कॉलेज मार्ग पर शिक्षा विभाग का ऑफिस था, बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने पर उसे तोड़ दिया गया एवं लोगों द्वारा वहां पर अपना चार पहिया वाहन पार्क किया जाता है, इसी जगह पर ही नगर पालिका का कचरा एकत्रित करने का पॉइंट भी है, इसकी वजह से नगर में घूमने वाले स्वान, सांड एवं गाय यहां पर भोजन की तलाश में एकत्रित हो जाते हैं,एवं कई बार इन पशुओं में लड़ाई हो जाती है।
किस्सा कल दिनांक 08/01/25 का है इस पार्किंग स्थल के पास में रवि सोनी का घर है, घर के पास में ही वह अपनी कर पार्क करते हैं, कल कचरा पॉइंट पर दो सांडों की लड़ाई हो गई एवं लड़ते हुए दोनों सांड इनकी कर के ऊपर आकर गिर गए, जिससे उनकी कर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
आजकल नगर मे आवारा स्वान भी झुंड बनाकर रहने लगे हैं एवं किसी भी वाहन चालक के करीब से निकलने पर भौकते हैं एवं काटने को दौड़ते हैं, जिससे दो पहिया वाहन चालक अपने वाहन पर संतुलन खो देता है और सड़क पर गिर जाता है, जिसे लोगों को कई बार गंभीर चोट भी आती है।