ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत “यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया

जिला कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

जिला पुलिस झाबुआ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस वाहन रैली में पुलिस विभाग के अधिकतर पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियो ने अपने दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर अपनी पूरी वेशभूषा के साथ में इस यात्रा में भाग लिया एवं जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

इस जागरूकता रथ पर कई प्रकार के संदेश अंकित किए गए ।

 

यातायात जागरूकता अभियान के तहत “यातायात रथ” के माध्यम से आमजन को ट्रैफिक नियमों जैसे शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपनी दिशा में वाहन चलाने आदि हेतु आमजन को जागरूक किया जायेगा

उक्त वाहन रैली कलेक्टर कार्यालय से शुरू होकर डीआरपी लाइन, राजवाड़ा, कॉलेज रोड, राजगढ़ नाका, जेल चौराहा, दिलीप गेट, मेघनगर नाका, छत्री चौक, बस स्टेण्ड होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!