![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0111.jpg)
छत्तीसगढ़ – रायगढ़। घरघोड़ा में त्रिस्तरी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर।
रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
घरघोड़ा जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है त्रिस्तरीय चुनाव अधिकारी तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य के 14 सीट के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। जनपद पंचायत क्षेत्र में 42 ग्राम पंचायत सीटों में एक पतरापाली निर्विरोध होने की कारण 41 पंचायत में चुनाव होना है जिसके लिए 143 प्रत्याशी मैदान में है जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच के लिए निर्धारित 584 पद के लिए 390 निर्विरोध निर्वाचित हुए है वही 185 पद के लिए 412 उम्मीदवार मैदान में है घरघोड़ा जनपद क्षेत्र में 1 डीडीसी पद के लिए 2 उम्मीदवार के लिए वोटिंग किया जायेगा।
घरघोड़ा सेजस को स्ट्रांग रुम बनाया गया है मतदान दल को स्टेडियम के टाउन हाल से सामग्री वितरण किया जाएगा । मतदान करने के लिए आने वाले कर्मचारियों के लिए हाई स्कूल मैदान में पार्किंग के लिए जगह निर्धारित किया गया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र में लगभग 53319 मतदाता मतदान करेंगे जिसके लिए मतदान केंद्र 113 बनाये गये है मतदान केंद्रों में 80 गाँव के 96 मतदान केंद्र सामान्य है वही 17 संवेदनशील माना गया है
घरघोड़ा जनपद पंचयात को 7 सेकटर में विभाजित किया गया है जिसमे कया, कुडूमकेला, टेरम, कोटरीमाल, बरौनकुंडा, भेंगारी, अमलीडीह को शामिल किया गया है।