ताज़ा ख़बरें

विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें, ,,कलेक्टर श्री गुप्ता,,

खास खबर

विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें, ,,कलेक्टर श्री गुप्ता,,

परीक्षा के समय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा करना उनका आत्म बल बढ़ाने वाला है, ,,महापौर अमृता यादव,

खंडवा ।। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय महत्वपूर्ण है, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ध्यान लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता हमें प्राप्त होगी, विद्यार्थी इसका पूर्ण उपयोग करें, उक्त विचार कलेक्टर खंडवा ऋषव गुप्ता ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खंडवा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच उपस्थित होकर कहे उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई का कार्य करना चाहिए। आपका अच्छा परीक्षा परिणाम ही आपको सम्मान दिलाएगा, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी के मार्गदर्शन में जिले की समस्त शालाओं में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उक्त प्रसारण को देखा, इस अवसर पर उपस्थित महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने स्कूली समय को याद किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करना विद्यार्थियों का आत्मबल बढ़ाने वाला है, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े उपस्थित हुई , इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता वर्मा,एडीपीसी रमसा संगीता सोनवने भी उपस्थित थे। संचालन संदीप जोशी ने किया तथा आभार प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना सोनी ने व्यक्त किया, सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के तहत श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में राजेश तिवारी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रभारी प्राचार्य नीतीश लाड़ ने बताया कि इस अवसर पर भारत भूषण गठिया सहित शाला के विद्यार्थी ओर शिक्षक उपस्थित हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!