ताज़ा ख़बरें

उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज़,……।

🎯उज्जैन,,,,,,

कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार को चाकूबाजी की घटना से हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने महिला वकील पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ और नाक पर चोटें आईं। घटना के बाद वकील ने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

यह घटना दोपहर बाद पुराने कोर्ट भवन के बाहर हुई। कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील, रीती कटारिया ने आरोप लगाया कि, अजय गुप्ता नामक व्यक्ति ने उन्हें नीलोफर कुरैशी का केस लड़ने से मना किया। जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

 

रीती कटारिया ने बताया कि, ‘मैं नीलोफर कुरैशी का केस लड़ रही हूं। अजय गुप्ता और उसके साथियों ने मुझ पर हमला किया। शबनम और अजय गुप्ता ने मुझसे कहा कि, मैं यह केस न लडूं। मैंने जवाब दिया कि मुझे फीस मिली है, इसलिए मैं केस लडूंगी। इसके बाद उन्होंने मुझे धमकाया कि यदि केस लड़ा, तो अंजाम बुरा होगा। फिर उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया, मेरी नाक पर चांटा मारा और चाकू से हमला किया, जिससे मेरे हाथ और नाक पर चोट आई।”

उधर, नीलोफर कुरैशी का आरोप है कि, अजय गुप्ता ने उन्हें एलएलबी कराने का झांसा देकर उनकी मार्कशीट रख ली और अब वापस करने के बदले पैसों की मांग कर रहा है। जब उन्होंने मार्कशीट वापस मांगी, तो उनके साथ मारपीट की गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।https://whatsapp.com/channel/0029VaAefhu4dTnQin2DyN17/21134

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!