![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0097.jpg)
व्युत्पत्ति एवं पूर्व ट्रस्टी श्री आयरन चैपल का निधन आज निकलेगी अंतिम यात्रा,
खंडवा।। समाज एवं दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के पूर्व ट्रस्टी अमित आयरनरेड़िया के विलाघर एवं अशोक लोहारेड़िया के चाचाजी श्री कमलचंद जी लुहाड़िया का देहावसान 10 फरवरी, सोमवार को शाम 5:30 बजे हो गए, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि अपने मठ में श्री लोहेड़िया ने बजरंग चौक पर स्थित महावीर जैन मंदिर एवं आश्रम की अंतिम यात्रा की, श्री कमलचंद जी लोहाड़िया के अंतिम यात्रा पर उनके निवास स्थान भगत सिंह चौक से सुबह 10:00 बजे राजा हरीशचंद्र पहुंचे। मुक्तिधाम जायेगी।