प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
खण्डवा 10 फरवरी, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में सोमवार को जिला अस्पताल खंडवा एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया। इस अभियान में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, निदान एवं परामर्श सेवाओं की उपलब्धता की दृष्टि से प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का संचालन किया जाता है। इसमें गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने व संस्थागत प्रसव कराने की समझाइश दी जा रही है।
2,526 1 minute read