![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0091.jpg)
जिले में सेफ क्लिक अभियान के तहत आम जनता व छात्रों को पम्पलेट बांट कर तथा शार्ट फ़िल्म के माध्यम से किया गया जागरूक
खंडवा, 10 फरवरी 2025 जिले में सेफ क्लिक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में आम जनता को सायबर अपराध एवं अपराधियों से बचाव व जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं सायबर प्रभारी को निर्देश दिए गये है। इसी तारतम्य मे दिनांक10.02.25 को साइबर अपराध, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचे तथा क्या करे, क्या न करे इस विषय में समझाइश दी गई। सायबर अपराध के संबंध मे शॉर्ट फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 एवं खंडवा साइबर हेल्प लाइन 70491-38725 के बारे में जानकारी दी गई।
दिनाँक 10.02.2025 को थाना खालवा की टीम के द्वारा सीएम राइज स्कूल खार में, थाना हरसूद की टीम के द्वारा छनेरा हाट बाजार में, थाना जावर की टीम के द्वारा गिट्टी खदान जावर स्कूल में, थाना किल्लौद की टीम के द्वारा ग्राम गंभीर में आम जनता के बीच मे जरूरी जानकारी देकर समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जागरूक किया गया। आम नागरिक एवं छात्रों को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए टिप्स और सुझाव साझा किए गए।