भोपाललाइफस्टाइल

कड़ाके की ठंड में शहर के सामाजिक संगठन ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल के रूप में बांट रहे ज़िंदगी

इस कष्ट उन्हें ठंड से बचाव एवं राहत पहुँचाने में लगे हैं

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
जहाँ लोग नववर्ष की मौजमस्ती में व्यस्त हैं। वहीं सर्दियों में हमारे आस-पास के बहुत से वंचित लोगों को भी बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऊनी कपड़े आदि की कमी से उनका जीवन कठिन हो जाता है क्योंकि मौसम खराब हो जाता है। वहीं इस भीषणसर्दी में भोपाल के सोशल ग्रूपों के युवा समाजसेवी उनके इस कष्ट उन्हें ठंड से बचाव एवं राहत पहुँचाने में लगे हैं व अपने इस सेवाकार्य से गरीबों की ठंड मिटा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच रात 8 डिग्री तापमान और घने कोहरे के बीच भोपाल शहर की संस्थाओं जे के फाउंडेशन एवं भोपाल जंक्शन सोशल ग्रुप के युवा साथियों ने विभिन्न स्थानों जैसे फुटपाथों पुलों के नीचे कठिनाई में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। भोपाल शहर के सामाजिक संस्थाओं के युवाओं ने यहां कंबलों का वितरण किया है। संस्थाओं के सदस्य अनन्या मिश्रा कृष्ण्या,लक्की नेगी, उज़ेब कुरैशी , आर्यन श्रीवास्तव, नचिकेत गौर, सुषमा मिश्रा, राजकुमारी गौर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!