![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-7.06.39-PM.jpeg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी –।निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार राजस्व वसूली हेतु नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों में दिनांकवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक शिविर लगाये जा रहे हैं जो कि अवकाश दिवसों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए खोले जा रहे है।
नगर के ऐसे समस्त करदाता जिन्होंने अभी तक बकाया संपत्तिकर,जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि जमा नहीं की है,वे तत्काल शिविरों में पहुँच कर अपना बकाया कर राशि जमा कर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।
यहाँ आयोजित हुए शिविर
इसी क्रम में दिनांक 9 फरवरी रविवार को नगर निगम कैश काउंटर सहित मंगल नगर साउथ स्टेशन के पास ,माधवनगर नारायण बेकरी मेन मार्केट में एवं दिनांक 10 फरवरी सोमवार को महात्मा गांधी वार्ड में लाल बिल्डिंग के पास एवं विश्राम बाबा में पटेल मार्केट में शिविर लगाया जाकर 217 रशीदों के माध्यम से लगभग 9 लाख 19000 की राशि जमा कराई गई।आगामी शिविर कल दिनांक 11 फरवरी मंगलवार को बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास एवं सुभाष चौक में लगाया जाएगा ताकि करदाता आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकेगे एवं निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही व अधिभार से बच सकेंगे।निगमायुक्त नीलेश दुबे ने समस्त शहर के समस्त करदाताओं से बकाया सम्पत्ति कर,जलकर,दुकान किराया व अन्य कर जमा कर अधिकभार से बचने एवं नगर विकास में सहयोग कि अपील की है।