![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1735891993890.jpg)
आज प्रदेश कलार समाज का एक प्रतिनिधिमण्डल विभिन्न मांगो को लेकर
पदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ मे पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी सौजन्य भेंटकर नूतन वर्ष की शुभकामनायें दिए साथ मे भाजपा सरकार और संगठन मे कलार समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए अनुरोध भी किये आदरणीय विधानसभा सभा अध्यक्ष जी ने बड़ी गंभीरता के साथ हमारी सभी मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिए इस अवसर पर डॉ किशोर सिन्हा श्री भूषण सिन्हा जी श्री कृपाराम सिन्हा जी श्री अमरकांत सिन्हाजी डॉ कमलेश इजारदार जी श्री हंसराज डहरवार जी श्री संजू सिन्हा जी उपस्थित रहे