![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
- *नागर ब्राह्मण परिषद् की पचलाना शाखा के गठन की सहमति बनी*
*प्रदेश अध्यक्ष केदार रावल और महिला परिषद अध्यक्ष सोनिया मंडलोई ने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल
पचलाना जिला -आगर मालवा में दिनांक 9 फरवरी को इंदौर से प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार रावल, महिला परिषद प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनिया मंडलोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दिनेश मेहता, दिनेश जी दवे, गिरीश जी रावल, योगेश शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा के साथ श्री रमेश चंद्र नागर डॉक्टर साहब की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती लीलाबाई नागर की पगड़ी के कार्यक्रम में पचलाना पहुंचे।
पगड़ी कार्यक्रम के पश्चात लगभग 400 नागर जनों के बीच ग्राम पचलाना के रूप में नई प्रदेश शाखा के गठन के बारे में चर्चा हुई और सभी नागर जनों ने ध्वनि मत से सहमति प्रदान की। शीघ्र ही वहां पर नवीन शाखा का गठन किया जाएगा।
इसी अवसर पर डॉक्टर रमेश चंद्र जी नागर साहब ने 2 मार्च को उज्जैन स्थित गौरीसन होटल में नागर समाज के भव्य सामूहिक विवाह समारोह के लिए 11 हज़ार रुपए सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। वहीं पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया और नागर जनों को सदस्यता दिलाई गई।
लोकेंद्र शर्मा माकडोन द्वारा नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के प्राचीन पांडव कालीन मंदिर में सभी ने माता जी के दर्शन किए
और हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सुबह पचलाना जाते समय भवन इंटरनेशनल स्कूल शाजापुर के प्रो. श्री सुनील रचना जी नागर ने स्वल्पाहार करवाया। मां बगलामुखी के दर्शन हवन करने के पश्चात नलखेड़ा स्थित ओम जी पंडित श्रीमती संजना जी शर्मा (कान्हा होटल) के निवास पर स्वल्पाहार करवाया गया।