
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए सउनि मोहनसिंह सावनेर व सउनि कैलाश चौहान
पुलिस कप्तान कंट्रोल रूम में आयोजित समारोह में दोनों अधिकारियों को दिया गया सम्मान
01 जनवरी 2025 जिला खंडवा मे दिनांक 31.12.24 को पुलिस विभाग से कावा सुनि मोहनसिंह सावनेर व कावा सुनि कैलाश चौहान सेवानिवृत्त हुए हैं। इस दिनांक 01.01.25 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी के सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा अवसर मे आयोजित किया गया। पीएलओ पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, थाना प्रभारी प्रभार निरी. अशोक सिंह चौहान, मंच प्रभारी मोघटरोड निरी. धीरेश धारवाल, सेंचुरीदार उनि धर्म सिंह जामोद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हो उच्च पुलिस अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त हुए कावा सउनि मोहनसिंह सावनेर के पुलिस विभाग में भर्ती दिनांक 17.04.1985 को हुई थी, जो दिनांक 31.12.24 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस विभाग में उनका कुल सेवा काल 39 वर्ष 08 माह जारी है। सेवा काल में पद स्थापना जिला खंडवा एवं जिला खरगोन में रही है। सेवानिवृत्त हुए कावा सउनि कैलाश चौहान के पुलिस विभाग में भर्ती दिनांक 20.11.1984 को हुई थी, जो दिनांक 31.12.24 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस विभाग में उनका कुल सेवा काल 40 वर्ष 01 माह की अवधि है। सेवा काल में पद स्थापना जिला खरगोन एवं खंडवा में रही है। पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को वर्ष, श्रीफल, स्मृति चिह्न, उपहार एवं पुष्पगुच्छ धारक सम्मान सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस कप्तान खंडवा के तानाशाह सेवानिवृत्त के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान गए अतिथि पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों द्वारा खंडवा पुलिस को भविष्य में भी उनके सुविधा का लाभ और मार्गदर्शन जारी रखा गया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए श्री मोहन सिंह सवनेर और कैलाश चौहान द्वारा अपने सेवाकाल के उद्देश्यों को पूरा किया गया और पुलिस विभाग में सेवा देकर स्वयं और परिवारजनों को गौरवान्वित किया गया।