कोरबा

Happy New Year 2025: जश्न के बीच नववर्ष आगमन, पर हुआ मल्दा में डांस कंपीटीशन कार्यक्रम का अयोजन

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा विकाश खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में वर्ष 2024 के अंतिम दिन के अंतिम पहर व नववर्ष 2025 के प्रारंभ का संधिकाल उत्सवधर्मी रहा। डांस की प्रस्तुतियों से रात खुशनुमा हो गई। मध्य रात्रि 12 बजे पटाखे व फुलझड़ियां नए वर्ष के आगमन का संदेश दे रही थीं। उत्सव व उल्लास का वातावरण था।


लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। पूरे दिन लोगों ने शुभचिंतकों को ई-कार्ड के जरिये शुभकामना संदेश भेजा। शाम को जगह-जगह पार्टियां आयोजित हुईं। सभी ने नृत्य का आनंद का माहौल रहा। उत्सव व उल्लास के बीच खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2024 को विदाई दी और नए वर्ष का स्वागत किया।
वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई। दिन ढलते ही पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई। ग्रीटिंग कार्ड व फूलों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। गिफ्ट की भी खरीदारी हुई। कटघोरा के दुकानों पर पूरे दिन भीड़ रही। लोगों ने एक-दूसरे को फूल-गुलदस्ते व गिफ्ट देकर नए साल की मुबारकबाद दी। फोन, वाट्सएप व इंटरनेट मीडिया पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा।


और डांस कंपीटीशन में कुल 19 ग्रुपों की बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें तीसरे नंबर पर गोस्वामी डांस ग्रुप, दूसरे नंबर पर माही डांस ग्रुप, एवं प्रथम श्रेणी में चौहान डांस ग्रुप ने मारी बाजी। आज की डांस कंपीटीशन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य विष्णु यादव, जन सेवक मिर्जा मुस्ताक अहमद, रहे। और जजिस के रूप में शिव कुमार मरकाम, अशोक दीवान, तीर्थपाल कंवर, प्यारे लाल चौहान उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!