ताज़ा ख़बरें

सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु चलाया जा रहा है, विशेष अभियान

अनूपपुर पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों को पकड़ा ,की गई कार्यवाही

अनूपपुर।

सड़क दुर्घटनाएं रोकनें के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई वाहनों की चेकिंग की गई जिनमें आईसर ट्रक क्रमांक MP 20ZE-8986 एवं हाइवा ट्रक क्रमांक MP16H-1707 का चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किये गए।
थाना चचाई की वाहन चेकिंग में 02, थाना कोतमा की वाहन चेकिंग में 01 तथा जैतहरी एवं वेंकटनगर 01 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए जिनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किये गये।

चिन्हित ब्लैक स्पॉट में लगाए गए दुर्घटना संभावित स्थान के सूचना बोर्ड

अभियान के तहत यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं ट्रैफिक स्टाफ द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर रेडियम रिफ्लेक्टर युक्त दुर्घटना संभावित स्थान के सूचना बोर्ड लगवाए गए।

*1 ग्राम परसवार,
2. ग्राम पयारी नंबर 01,
3 बदरा तिरहा,
4 शुक्ला ढाबा के पास हाइवे 5 निगवानी तिराहा,
6 फुलवारी टोला
उक्त बोर्ड के माध्यम से वाहन चालकों को सचेत कर ब्लैक स्पॉट पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। शेष स्थानों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगवाने का कार्य जारी है।
**विगत दिवस की कार्यवाही में ड्रिंक एंड ड्राइव के 5 प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा 51000 का लगाया जुर्माना**
ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान के तहत विगत दो दिवस में बनाए गए ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष विचरण हेतु प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट द्वारा 51000 का जुर्माना लगाया गया।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!