ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ की उड़ान की समीक्षा की गई 

9 वीं से 12 वीं तक के छात्र - छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग कराए जाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश

 

 

रिपोर्टर- भव्य जैन

झाबुआ 28 दिसम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ की उडान के तहत नीट एवं पुलिस भर्ती की क्लासेस की समीक्षा एवं भविष्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक ली गई ।

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नीट क्लासेस में नियमितता, छात्र – छात्राओ द्वारा प्राप्त फीडबैक, क्लास के पश्चात लिए जाने टेस्ट से प्राप्त असेसमेण्ट रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। साथ ही पुलिस भर्ती की कक्षाओ में छात्राओ को नियमित कक्षा में उपस्थित रहने एवं बीच मे ड्रॉपआउट ना करने की समझाइश देने एवं प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया।

भविष्य की कार्ययोजना अन्तर्गत कलेक्टर द्वारा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र -छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग दिए जाने की कार्ययोजना बनाए जाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थीयों को भविष्य में किसी स्ट्रीम को चुनकर उपलब्ध होने वाले अवसरो सम्बन्धी काउंसलिंग दी जाए, 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थीयो को अलग-अलग स्ट्रीम के तहत स्नातक के ऑप्शन एवं रोजगारोन्मुसी विकल्पों के बारे में बताया जाए।

साथ ही यह काउंसलिंग 9 वीं- 10 वीं एवं 11 वीं -12 वीं के लिए अलग – अलग दी जाए। इन करियर काउंसलिंग के लिए अच्छे काउंसलर की सहायता ली जाए जो उच्च श्रेणी की काउंसलिंग दे सके। साथ ही काउंसलिंग का शेड्‌यूल तय करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम की असेसमेन्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही झाबुआ की उडान के तहत रोजगारोन्मुखी प्रयासो की निरन्तरता के लिए केन्द्रीय एवं राज्य स्तर पर निकलने वाली वैकेन्सी को ट्रेक करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएस बामनिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती वर्षा चौहान, नवोदय प्राचार्य, बीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!