कार्यक्रम में सामूहिक108 हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया
देपालपुर गौतमपुरा से
त्रिलोक न्यूज रिपोर्टर
राम चंद्र शर्मा
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष
भी महाकालेश्वर रामायण मण्डल गोकुलपुर के द्वारा स्थानीय हनुमान चोक गोकुलपुर में हनुमान अष्ठमी पर मण्डल के प्रेरणा स्रोत पंडित श्री कैलाश चंद्र जी शर्मा के सान्निध्य में श्री संकट मोचन हनुमान जी का मनमोहक रजत मुकुट ओर कुंडल से आकर्षक श्रृंगार संगीत मय सुन्दरकाण्ड, भव्य शोभायात्रा, कांकड़ आरती ओर विशाल समरसता भण्डारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्यआतिथि इंदौर किष्किंधा धाम आश्रम राउ के महंत सेठ दानवीर श्री गिरधारी दास जी थे।आप बड़े गोभक्त ओर बड़े दानवीर मंदिर गोशाला, गरीब असहाय की सेवा में सदैव ततपर रहते हैं डॉक्टर जितेंद्र पटेल भगवानलाल कडलुआ ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया
समस्त ग्रामवासियो ओर महाकालेश्वर रामायण मण्डल की तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया