
*प्रत्येक लोक सेवक याद रखे कि सुशासन के माध्यम से किसी व्यक्ति के चेहरे पर लाई गई मुस्कान जीवन भर की संतुष्टि दे सकती है – श्री सक्सेना*
रिपोर्टर =भव्य जैन
झाबुआ 23 दिसम्बर, 2024। भारत सरकार निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह (19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024) के दौरान जिला स्तरीय नवाचार कार्यशाला का आयोजन जिले के पूर्व कलेक्टर के आतिथ्य में किया जाना था , जिसके तहत आज आजीविका कला दीर्घा में जिला स्तरीय कार्यशाला पूर्व कलेक्टर एवं सेवानिवृत्त आईएएस श्री आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर नेहा मीना के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण, कार्यशाला की रूपरेखा एवं पूर्व कलेक्टर द्वारा जिले में दापा-दहेज, हाथीपावा पहाड़ी वृक्षारोपण सम्बन्धी नवाचारो के बारे डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार द्वारा अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर एवं सेवानिवृत्त आईएएस श्री आशीष सक्सेना ने 2016 से 2018 के बीच अपनी पदस्थापना को याद करते हुए कहा कि झाबुआ जिले से असीम प्रेम और मान सम्मान प्राप्त हुआ साथ ही जिले में कार्यकाल अप्रतीम एवं अद्भुत रहा।
उन्होने बताया कि सुशासन का अर्थ है किसी सेवा से सम्बन्धी प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए साथ ही कुशासन के चक्र से उसे मुक्त किया जाए। इसी के साथ जनसहभागिता को बढ़ा कर जनता के हितलाभ के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।
यह आवश्यक है कि प्रत्येक लोक सेवक याद रखे कि सुशासन के माध्यम से किसी व्यक्ति के चेहरे पर लाई गई मुस्कान जीवन भर की संतुष्टि दे सकती है।
साथ ही कुछ योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन के लिए आवश्यक है कि योजनाओं का चिन्हांकन कर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु अकांउटेबिलिटी निर्धारित की जाए क्योकि सुशासन का असली मायना हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि सुशासन प्रदाय करना हर लोक सेवक की जिम्मेदारी है साथ ही जनता की समस्याओं के निराकरण में सदैव तत्परता से एवं संवेदनशीलता से प्रयासरत रहना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम से कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण करने में चुनौतियाँ आती है, कमियों से सीखकर ही आगे बढ़ना है, सदैव मोटिवेट रहे और जिलेवासियों के लिए कार्य करते रहे।
डीएफओ श्री हरे सिंह ठाकुर ने कहा कि सुशासन का उद्देश्य आम जनता की खुशहाली के लिए कार्य करना। इस कार्यशाला से शिक्षा लेकर आगे कार्य करने को प्रोत्साहित करती रहेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान की ने कहा कि भारत शासन की पहल लोक सेवको को प्रोत्साहित करने हेतु इस नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे पुराने कार्यों से अनुभव लेकर नए कार्यों को मूर्त रूप दिया जा सके।
*नवाचार कार्यशाला*
कार्यशाला में जिले में सुशासन से सम्बन्धी नवाचार की प्रसेन्टेशन दी गई। जिसमे कुपोषण मुक्त झाबुआ के बारे मे श्री आर. एस. बघेल, वेस्ट से वेल्थ की तर्ज पर बने गार्डन के सम्बन्ध में सीएमओ श्री संजय पाटीदार एवं सीड बाल्स के तहत बनाए वर्ल्ड रेकॉर्ड पर बनी शॉर्ट मूवी और प्रेज़न्टैशन दिखाई।
*हितग्राही*
कार्यशाला के दौरान आयुष्मान कार्ड से प्राप्त हुए लाभ के तहत हितग्राही एवं मोट्रेटड ट्राइसाइकिल प्राप्त दिव्यांग हितग्राही से चर्चा की गई।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भास्कर गाचले, एस डी ओ पी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव एवं समस्त जिला अधिकारी, पीएम श्री कन्या विद्यालय के प्राचार्य, संचालक श्री हरीश कुंडल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।