
*चित्रकूट -* जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 चरणों (प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक) 02 निःशुल्क रिफिल सिलेण्डर प्रदान कराए जाने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए है। उल्लेखनीय है कि देश की सभी राशनकार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराए जाने के उददेश्य से 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना‘‘ प्रारम्भ की गयी। उक्त योजना के तहत कनेक्शन धारक को 01 रिफिल सिलेण्डर, गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, पाइप एवं अन्य उपकरण के साथ एक मयरिफिल एल0पी0जी0 सिलेण्डर निःशुल्क आदि सम्बन्धित गैस एजेन्सी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना‘‘ के अन्तर्गत ‘वन फैमिली वन एल0पी0जी0’ कनेक्शन से सम्बन्धित ऐसे परिवार जिन्हें पूर्व से कोई एल0पी0जी0 कनेक्शन निर्गत नहीं है। उनसे सम्बन्धित निम्न को पात्रता के क्रम में सम्मिलित किया गया है, आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण से सम्बन्धित परिवार ,अन्त्योदय अन्न योजना से सम्बन्धित परिवार, पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड से सम्बन्धित परिवार, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण के तहत जनपद चित्रकूट में 108852 नए कनेक्शन जारी किए गये हैं। तदोंपरान्त मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से 10 अगस्त2020 को ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’’ की शुरूआत की गयी। उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश में ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’’ की शुरूआत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 25 अगस्त2020 से की गयी। ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0’’के तहत जनपद चित्रकूट में 18552 नए कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। इस प्रकार उज्ज्वला गैस योजना के फेज-1 एवं फेज-2 के तहत जनपद चित्रकूट में कुल 127404 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’’ को विस्तारित किए जाने हेतु देश में 75 लाख नये कनेक्शन जारी किए जाने का लक्ष्य माह सितम्बर, 2023 में प्राप्त हुया, जिसके अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में माह सितम्बर, 2023 से माह फरवरी, 2024 के मध्य 2170 परिवारों को उक्त योजना से आच्छादित किया गया। इस प्रकार जनपद में विभिन्न चरणों में कुल 129574 परिवारों को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जा चुका है।