
रिपोर्टर भव्य जैन
मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन भोपाल के तत्वाधान में 15 जनवरी को सीआरपीएफ bhil के एथलेटिक्स ट्रैक पर होगी ,इस प्रतियोगिता मे 30 वर्ष से ऊपर के सभी महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 8 00, 1500, 5000, 10000, मीटर की दौड़े होगी और 5000 किलोमीटर पैदल चाल, गोला में फेक, भाला फेंक, तवा फेक, लम्बी कूद हैमर थ्रो ,आदि। प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को मेंबरशिप एवं रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जो हर जिले के जिला सचिव के माध्यम से किए जाते हैं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 जनवरी है इस प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारियों को भाग लेने पर खेल विशेष अवकाश की पात्रता रहती है जो कर्मचारी, अधिकारी इस प्रतियोगिता में सहभागिता करना चाहते हैं वह जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला झाबुआ के सचिव कोमल बारिया क्रीड़ा अधिकारी शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं ।