ताज़ा ख़बरें

टैगोर वार्ड में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान तहत के आयोजित हुआ शिविर, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी,

खास खबर

टैगोर वार्ड में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान तहत के आयोजित हुआ शिविर, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी,

खंडवा।। शहर में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित कर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुनील जैन, निर्मल मंगवानी ने बताया कि शनिवार को टैगोर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी परिसर में शिविर का शुभारंभ पूज्य पंचायत अध्यक्ष श्री गेहीराम सितलानी द्वारा किया गया।इस अवसर पर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत का स्वागत शाल श्रीफल से पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री सितलानी द्वारा किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद काजल सुनील लालवानी के साथ निगम के विभिन्न अधिकारीगणों व्दारा टैगोर वार्ड एवं सिंधी कॉलोनी वार्ड वासियों को आयुष्मान कार्ड सहित शासन द्वारा जारी विभिन्न जनहितकारी 64 योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ। इस दौरान लगभग 80 आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के प्राप्त हुए तथा 33 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए । इस अवसर पर आयुक्त प्रियंका राजावत, मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी, ताराचंद जेठवानी, मुकेश चंचलानी, किशोर लालवानी, डां दीलिप हिंदुजा, शत्रुघ्न वासवानी, अशोक आहूजा, सन्नी बसंतानी, बसंत मंगवानी, चंद्रलाल वाधवा, केवलराम तेजवानी, स्वास्थ विभाग से धीरज दवे, संगीता शर्मा, शीवरानी यादव, उमा कैथवास (डाटा एंट्री ऑपरेटर), आरती लेवारीया, गजरी जमरे (कम्प्युटर ऑपरेटर) न.पा. नि, वार्ड मोहर्रिर शोभरन सिंह, देवेन्द्र राणे मप्र विधुत मंडल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेणू गोस्वामी, आंगनवाडी वर्कर वसुंधरा शुक्ला आदि सहित अनेक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!