
रिपोर्टर भव्य जैन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य मैं 15 से 19 आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तरीय युवा उत्सव खेल और युवक कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 दिसंबर 2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में हुआ जिसमें 6 विधाओं की प्रतियोगिताये हुई उसमें सामूहिक लोक नृत्य में शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के दल ने भाग लेकर लगातार दूसरे साल भी प्रथम स्थान प्राप्त किया औऱ ₹7000 की राशि के इनाम से मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ,दीपक रावल प्रसाशनिक अधिकारी डॉ ब्रह्मप्रकाश व समस्त सहायक प्राध्यापको ने नृत्यदल व दलप्रभारी कोमल बारिया क्रीड़ा अधिकारी को बधाई दी।