
कटनी, मध्य प्रदेश
कटनी (18 दिसंबर ) – जल जीवन मिशन की नल-जल प्रदाय योजना विकासखंड बड़वारा के ग्राम भुड़सा के ग्रामीणों के लिए वरदान बन गई। इस गांव में 1 करोड़ 23 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित नल-जल योजना से भुड़सा गांव के 669 घरों मे नल कनेक्शन के माध्यम से नल से झर-झर पानी टोंटीयुक्त नल से पहुंच रहा है।
ग्राम पंचायत भुड़सा की सरपंच आशाबाई कोल ने बतलाया कि पहले ग्रामीणजन हेंडपंप के पानी पर आश्रित थे। लेकिन अब घर तक पानी पहुंचने से लोगों को घरों मंे ही पानी मिल रहा है और इससे समय की बचत हो पा रही है। जिसका उपयोग वे अपनी निजी रोजमर्रा के कार्याे खेती किसानी, व्यापार आदि में कर रहे है। वहीं पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा कहते है कि नल जल योजना शुरू होने के पहले महिलाओं को पेयजल एवं घरेलू निस्तार के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पडती थी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री के.एस.डामोर ने बताया कि नल-जल प्रदाय योजना भुड़सा की पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचयत को हस्तांतरित की जा चुकी है। गांव में एक पुरानी और एक नई टंकी के माध्यम से घरों से नल से जल पहुंचाया जा रहा है। भुड़सा में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का भी गठन किया गया है यही समिति 60 रूपये र्प्रतिमाह की दर से जल कर की वसूली कर रही है। जल परीक्षण का प्रशिक्षण भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव की महिलाओं को दिया गया है जिससे वे स्वयं नियमित अंतराल में जल परीक्षण कर सकें। इसके साथ- साथ ग्रामीणों को टंकी की नियमित साफ-सफाई और क्लोरोनाईजेशन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। ग्राम पंचायत द्वारा यह कार्य किया भी जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल प्रदाय योजना से अब सहजता से हर घर जल पहुंच रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बहुत – बहुत धन्यवाद।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव