ताज़ा ख़बरें

झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर ठगी रोकने के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयास

साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस विभाग ने पोस्टर प्रकाशित कर शुरू की सार्थक पहल

 

रिपोर्टर – भव्य जैन

 

पेटलावद। इन दिनों देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर क्राइम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए झाबुआ जिले की पेटलावद पुलिस ने जन जागरूकता के लिए टेंप्लेट फ्लैक्स (पोस्टर) का प्रकाशन कर जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया है। जागरूकता फ्लेक्स पोस्टर का विमोचन एसडीम तनुश्री मीणा ने किया। आपने कहा क्षेत्र में इसका अधिक से अधिक प्रचार हो ताकि लोग साइबर क्राइम के माध्यम से होने वाली ठगी से बच सके। एसडीओपी सौरभ तोमर, टीआई दिनेश शर्मा, ट्रैफिक सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, पैरालीगल वालेंटर मनोज जानी, मुकेश चौहान, मीडिया के साथी व समस्त विभाग के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

टीआई दिनेश शर्मा ने बताया पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में साइबर ठगी को रोकने के लिए इस प्रकार का अभिनव प्रयास पुलिस ने किया है। पेटलावद थाना क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पुलिस पहुंचेगी। वहां के लोगों में जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी करेगी। यह पोस्टर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चस्पा होगा। ग्राम पंचायत व उनके ग्रामों में बैठक कर सरपंच, तड़वी, पटेल, कोटवार, सचिव व समिति के माध्यम से इस ओर विशेष प्रयास कर अपराध से बचने का कार्य जन जागरूकता के माध्यम से होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!