ताज़ा ख़बरें

नजीबाबाद पुलिस ने युवा कांग्रेसियों को लखनऊ जाने से रोका

नजीबाबाद पुलिस ने युवा कांग्रेसियों को लखनऊ जाने से रोका

नजीबाबाद। भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया है। एक दिन पूर्व ही मंगलवार की रात्रि में मौहल्ला मकबरा निवासी युवा कांग्रेस कमेटी नजीबाबाद के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष रिहान जमाल अंसारी, अमजद सिद्दीकी, वसीम अख्तर, फराज हुसैन एडवोकेट आदि युवा कांग्रेसी लखनऊ जाने के लिए अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस प्रशासन, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर पहुंच गया जहां उनके द्वारा युवा कांग्रेस कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट व उनके साथियों को लखनऊ नहीं जाने दिया व उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। युवा कांग्रेस कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव से सत्ता में बैठी सरकार घबरा गई है। कांग्रेसी लखनऊ ना पहुंच सके इसलिए सत्ता में बैठी सरकार कूटनीति का प्रयोग कर रही है। पुलिस प्रशासन से कांग्रेसियों की गिरफ्तारी करा कर विधानसभा घेराव आंदोलन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जो की सत्ता में बैठे सरकार की कायराना कार्यवाही है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। फराज हुसैन एडवोकेट ने कहा कि इस तरह लोकतंत्र में दमनकारी नीति को जनता ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी। देश की जनता जागृत हो चुकी है और जल्दी देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। युवा जिला उपाध्यक्ष रिहान जमाल अंसारी ने कहा कि इस देश में अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकार है और सत्ता में बैठी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने के काम में लगी है। अमजद सिद्दीकी ने कहा लाख कोशिशों के बाद भी विधानसभा घेराव आंदोलन सफल एवं ऐतिहासिक होगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!