*सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ ने किया वृद्धाश्रम चौमहला का औचक निरीक्षण*
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.12.2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शशि गजराना द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ द्वारा चौमहला कस्बे में संचालित वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण।
वृद्धाश्रम में निवास कर रहे व्यक्तियों से सचिव ने उनके नाम-पता तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा उपस्थिति रजिस्टर एवं संधारित की जा रही पत्रावलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में साफ सफाई का अभाव मिला एवं आवश्यक सुविधाओं की कमी मिली। जिस पर सचिव ने नाराजगी जाहिर की एवं व्यवस्थापक ओमप्रकाश नागर को वृद्धाश्रम में आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
सचिव ने निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से वार्ता की एवं उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ में वरिष्ठ सहायक राहुल जैन, अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक चेतन मोरी उपस्थित रहे