
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
*14 को उग्र तपस्वी की शोभायात्रा!*
मालव मार्तंड *पू. डॉ. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा.* की प्रेरणा और निश्रा में श्रेणीतप के ऊपर 52 उपवास सहित 164 दिवस का
घोर तप पूर्ण कर रही मंदसौर की *सौ. रूबी बहन पोरवाल* के उग्र तप की पूर्णाहुति पर *पू. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री
अचलमुक्तिसागरसूरिजी म.* आदि तथा पू. सा. *श्री अमितगुणा श्रीजी म.* आदि की निश्रा में दि.14
दिसम्बर शनिवार सुबह 8 बजे कांचमंदिर – दौलतगंज से भव्य रथयात्रा सह तपस्वी की शोभायात्रा निकाली जाएगी!लाभार्थी *संजयकुमार कल्याणमलजी
खलीवाले* है! वरघोड़ा नगर के राजमार्गों से होता हुआ खाराकुंवा उपाश्रय पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित होगा जहां आचार्य श्री के प्रवचन के साथ *खाराकुंवा पेढ़ी*
एवं *अभ्युदयपुरम ट्रस्ट मंडल* की ओर से तपस्वी का बहुमान होगा ! तत्पश्चात *अनिलकुमारजी जवरीलालजी शेखावत ताजपुरवाले* की ओर से श्री
संघ की नौकारशी रखी गई है! दोपहर 2 से 3 तपस्वी के पिता श्री *दिनेशकुमारजी शांतिलालजी चोमेला (राज.)* की ओर से महिला चोवीशी होगी!
पेढ़ी और अभ्युदयपुरम ट्रस्ट मंडल ने सकल श्री संघ को पहली बार हो रहे इतने उग्र तप की पूर्णाहुति उत्सव में पधारने की अपील की है