कटनी मध्य प्रदेश
*अधिकारी- कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
कटनी – राज्य शासन के निर्देशानुसार 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन कर चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओ के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती विकी सिंहमारे उईके की अध्यक्षता में एवं जनपद पंचायत के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अधिकारियों द्वारा शिविर प्रभारी, सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शिविर स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ में शत प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने निर्देशित करते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति के पात्र हितग्राही को चिन्हित करते हुए लाभान्वित करने हेतु हर संभव प्रयास करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। समीक्षा बैठक में योजनाओं के योजना प्रभारी, शिविर प्रभारी सेक्टर प्रभारी, पटवारी,ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- सौरभ श्रीवास्तव
कटनी