पुलिस प्रशासन थाना गौतमपुरा ने बच्चो को गुड़ टच बेड टच के बारे में बताया
रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
देपालपुर गौतमपुरा
ग्राम भील बडोली में स्कूली बच्चों को पुलिस प्रशासन गौतमपुरा ने बच्चो की दी गुड टच बेड टच ओर डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी जिसमे थाना सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह सिंघाड़ ,एच सी जितेंद्र सिंह राठौर ,आरक्षक दीपेंद्र सिंह , सैनिक रामेश्वर ,सैनिक रामेश्वर परमार उपस्थित रहे , जिसमें स्कूल के शिक्षक सतीश चौधरी ,रूपसिंह परमार ,बंटी गुर्जर , तनुष्का वर्मा ,अंजली गोस्वामी उपस्थित रहे प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी अधिकारीयो का आभार माना