“हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के तहत जिले मे विभिन्न स्थानों पर किया गया लोगों को जागरूक
खंडवा, जिले मे दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला खंडवा मे पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन मे इस अभियान के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए स्कूल एवं कालेजों मे दिनांक 09.12.2024 को थाना पदम नगर क्षेत्र शासकीय हाई स्कूल पदम नगर खंडवा में, चौकी बोरगांव क्षेत्र के सेंट एनिस कान्वेन्ट स्कूल मे, थाना माधाता क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर, थाना नर्मदानगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप स्कूल नर्मदानगर में, थाना पंधाना क्षेत्र के माध्यमिक शाला दीवाल में एवं हाई स्कूल उमरदा मे, चौकी रामेश्वर थाना मोघट रोड खंडवा क्षेत्र मे CM राईज स्कूल आनंद नगर मे, थाना मूँदी क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय मूंदी मे, महिला थाना क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा बालक छात्रावास खंडवा में, ग्राम राजूर छात्रावास स्कूल में, थाना छेंगांव माखन क्षेत्र के सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास छैगांव माखन में, चौकी देशगांव क्षेत्र के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल देशगांव मे बाल विवाह, लिंग आधारित हिंसा, महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी, यातायात संबंधी जानकारी, साइबर फ्राड सम्बन्धी, नशे से दूर रहने, नशा ना करने के संबंध में जागरूकता सम्बन्धी बताया गया,
श्री दादाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज में मद्य निषेध ,साइबर फ्रॉड और यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 250-300 स्टूडेंट और स्टाफ की सहभागिता रही, उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनंद स्वरूप सोनी द्वारा मद्य निषेध और रोड सेफ्टी विषय पर एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा साइबर फ्रॉड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर स्टूडेंट के पूछे सवालो का जवाब दिया, कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सपना और स्टाफ उपस्थित रहा।