पुत्री निकिता तनवे ने अपना जन्म दिवस दृष्टि बाधित बच्चों के बीच जाकर मनाया,
खंडवा।। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा अपनी बेटी निकिता का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया, प्रातः काल निकिता ने अपने जन्म दिवस पर देव दर्शन एवं दादाजी के दर्शन किए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि वहीं शाम को विधायक कंचन मुकेश तंनवे द्वारा अपनी पुत्री निकिता तनवे का जन्म दिवस गणेश तलाई में स्थित जिला नेत्रहीन संघ कार्यालय पहुंचकर दृष्टि बाधित बच्चों के बीच मनाया,इस अवसर पर बच्चों को मिठाई व फल वितरित कर जन्मदिन मनाया, अपनी पुत्री के जन्म दिवस के अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा जिला नेत्रहीन संघ को 10 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की एवं विधायक श्रीमती तनवे ने नेत्रहीन संघ को हर तरह से सहयोग करने की बात कही, इस अवसर पर नेत्रहीन संघ के सचिव नंदराम आवचे के द्वारा निकिता के जन्म दिवस की शुभकामना देते हुए विधायक कंचन तनवे का स्वागत कर आभार माना, इस दौरान विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ भाजपा नेता नानूराम मांडले,सुनील जैन,विशाल छाबड़ा,हरीश सेन,सुनील बंसल, प्रशांत मिश्रा,शक्ति अटवाल, दिनकर राव, नेत्र संघ के आवचे सर सहित बच्चे मौजूद थे|