ताज़ा ख़बरें

“संवेदन” प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल इंदौर में हुआ शानदार वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओ द्वारा किया गया सर्वोत्तम प्रदर्शन

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

 

मानवता का जज्बा सबसे बड़ा है और यह सब में होना चाहिए, इस तरह का संदेश देता प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल इंदौर का वार्षिक उत्सव *”संवेदन”* संपन्न हुआ।

सरस्वती वंदना से आरंभ इस कार्यक्रम में शुरुआत स्कूली बच्चों की आर्केस्ट्रा से हुई जिसमें बच्चों ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की सुमधुर प्रस्तुतियां दी इस बार बच्चों ने पियानो, ड्रम, सैक्ससोफोन, वाद्यों के साथ भी कई बेहतरीन प्रयोग किए।

जैसा कि विद्युत है, कि वर्तमान में मानवता के मूल्य गिरते जा रहे हैं उसी को ध्यान में रखते हुए एक संदेश देने के उद्देश्य से कार्यक्रम की थीम मानवता रखी गई।

इंसानियत को दर्शाते हुए अलग-अलग कथानक थे जिसमें त्याग, सहानुभूति, परोपकार, स्नेहा, विश्वास, जैसे कई मूल्यों को सफलता पूर्वक दर्शाया गया।

माननीय मूल्यों से जुड़े मनमोहक नृत्य की विभिन्न शैलियां भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी फिल्म जगत की सीने अभिनेत्री सई मांजरेकर। वार्षिकोत्सव में अतिथि स्वागत अतिथि उद्बोधन, प्राचार्य की वार्षिक रिपोर्ट, इन सभी का समावेश भी रहा रिपोर्ट में सबसे उल्लेखनीय रही प्रज्ञा स्कूल की छात्राओं द्वारा इस वर्ष अर्जित की गई उपलब्धियां जिसे पालक अभीभूत हुए।

स्काउट गाइड की बालिकाओं ने भी अपने बैंड और वाद्य यंत्रों को बजाकर अतिथि सहित समझ में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

 

विद्यालय की मेधावी छात्राओं को जिन्होंने कक्षा 10 वीं एवं 12 वी में टॉप किया है।l पुरस्कृत किया गया साथ ही उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल को अपनी सेवाएं देते हुए 10 साल पूर्ण कर लिए है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तिशा,गरिमा, अनन्या, आरुषि एवं वंशिता द्वारा किया गया ।

स्कूल प्रबंधन से माननीय श्री राधे श्याम जी पटेल, आदरणीय सत्यनारायण जी पटेल, प्रबंधन समिति की चेयरमैन रेणु गहलोत, विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर राशि शाह, भावना पुजारी प्राचार्य विद्यासागर स्कूल एवं प्रबंधन के श्री सागर पटेल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!