*कटनी मध्य प्रदेश
*कटनी* (7 दिसंबर) – अधीक्षण अभियंता संचारण संधारण ऊर्जा विभाग ने आम जन को सूचित किया है कि रविवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कटनी शहर क्षेत्र के 33 के.व्ही फीडर की लाइनों का संधारण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते 8 दिसंबर को 33 के व्ही कटनी-2 फीडर के अंतर्गत आनेवाले 33/11 के.व्ही उपकेंद्र रोशन नगर से निकलने वाले 11 के.व्ही जुहला एवं पडरिया फीडर तथा 33 के.व्ही पुरैना फीडर के अंतर्गत आने वाले 33/11 के. व्ही उपकेंद्र चाका एवं पुरैना से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही फीडरों इंडस्ट्रीयल, लमतरा, कैलवारा, इंडस्ट्रीयल-1. इंडस्ट्रीयल-2 एवं वेयरहाउस फीडरों से जुडे सभी उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संधारण कार्य की वजह से इंडस्ट्रीयल एरिया पुरैना क्षेत्र के समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ता, उपकेंद्र चाका से निकलने वाले सभी 11 के. व्ही फीडरों से जुडे क्षेत्र-लमतरा, चाका, कैलवारा, पिलौंजी, कैलवारा खुर्द, कैलवारा कला, घंघरी खुर्द, पटवार, जटवारा, जुहला, जुहली, पोंडी, सुरकी, सरसवाही, झलवारा, पडरिया ग्रामों के समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आपने उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया है।
रिपोर्टर -सौरभ श्रीवास्तव
कटनी