CHHATTISGARHअन्य खबरे

जिले के समस्त आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मे शिक्षक हेतु संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित

83 पदों पर शिक्षकों की होनी हैं संविदा भर्ती

जिले के समस्त आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मे शिक्षक हेतु 83 संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित

आवेदन भरने कि अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2024

बेमेतरा (श्रवण साहू) :- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत प्रबंधन समिति दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, देवकर, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ जिला बेमेतरा के लिए 31 पद व्याख्याता (अंग्रेजी माध्यम), 14 पद शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम). 01 पद शिक्षक हिन्दी/ संस्कृत, 33 पद सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), 01 पद सहायक विज्ञान प्रयोगशाला (अंग्रेजी माध्यम), 01 पद व्यायाम शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) एवं 02 पद ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) कुल 83 संविदा पद पर शिक्षकों की अस्थायी रूप से नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते है। विज्ञापन की प्रति जिला बेमेतरा के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in में अपलोड किया गया है। आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट https:// bemetara.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। आवेदन स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला बेमेतरा पिन कोड 491335 में 16 दिसम्बर 2024 सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!