गौतमपुरा से
- रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत 3 किलोमीटर की अधिक दूरी पर स्थित छात्र-छात्रा जो कक्षा छठी और नेवी में प्रवेश लेते है उन्हें उनके घर से स्कूल तक आने के लिए मध्य प्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के वितरण हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतमपुरा में सायकल वितरण में जिला पंचायत इंदौर के उपाध्यक्ष श्री भरतलाल जी पटेल मंडल अध्यक्ष भारत लाल आंजना जी ब्लॉक मंडल अध्यक्ष राजू जी जाट रलायता नगर पंचायत गौतमपुरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन जी बाहेती नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजा जी पाटीदार ने सायकल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर वितरण कार्य संपन्न किया । प्राचार्य डॉ.पी. एन देवल जी ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया । श्री भारत लाल जी आंजना ने अपने उदबोधन में विद्याथियो को मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के समय नहीं करने की सलाह दी अच्छे से पढ़ाई कर स्कूल शहर प्रदेश का नाम रोशन करे। गगन जी बाहेती एवम जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरतलाल जी पटेल ने स्कूल के विकास संसाधन में हर संभव सहयोग करेंगे त्रिलोक न्यूज संवादाता रामचंद्र शर्मा ने पूरे कार्यक्रम को कवर किया । कार्यक्रम का सफल संचालन महेश कुमार झाला सर ने किया स्वेता सोनी
मैडम ने आभार माना