कलेक्टर श्री सिंह ने ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ अभियान के तहत सरपंच व सचिवों को प्रदान किये सम्मान पत्र
खण्डवा 11 दिसम्बर, 2024 – विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया था। इस अभियान का समापन 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस पर किया गया। इस अभियान में हितग्राहियों के द्वारा अपने शौचालय का सौंदर्यीकरण किया गया तथा ग्राम पंचायतो द्वारा अपने क्षेत्र में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का रंग रोगन एवं मरम्मत कार्य कर क्रियाशील बनाया गया है। इस विषय पर बेहतर कार्य करने वाले हितग्राहियों तथा सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के द्वारा सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया। प्रतिवर्ष सुरक्षित/स्वच्छ शौचालयों तक पहुंच और उपयोग तथा स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिये 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस बनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर शौचालयों की वास्तविक कमी को जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण कर शौचालय विहीन परिवारों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये है। अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभार्थियों को लगभग 280 स्वीकृति आदेश वितरित किये गये है। अक्रियाशील सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का चिन्हांकन कर उन्हें क्रियाशील बनाये जाने की कार्यवाही प्रचलन में है।
2,510 1 minute read