अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर – जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई । इस जनसुनवाई में तहसील अलीराजपुर ग्राम भवरी के निवासी राधु पिता मनिया चौहान ने आवेदन दिया कि आजीविका चलाने के लिए खेती का कार्य करता है किन्तु नलकूप और कुआ नहीं होने से रबी फसल के दौरान फसल का उत्पादन करने में असमर्थ है । शासन की योजना के तहत कपिल धारा कुआ स्वीकृत किया जाए । इस आवेदन को जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी को सौंप कर जांच एवं पात्रता अनुसार शासन की कपिल धारा कुआ स्वीकृत करें । इसी तरह जनसुनवाई में अलग अलग शिकायतों से संबंधित कुल 10 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए । इस जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा , सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।