ताज़ा ख़बरें

अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर अंबर पारे पहुंचे खंडवा,

खास खबर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर अंबर पारे पहुंचे खंडवा,

भाग्योदय भवन में डॉक्टर पारे का दीदीयो द्वारा हुआ स्वागत अभिनंदन,

खंडवा।। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डॉ. अंबर पारे नेचुरोपैथी विशेषज्ञ खंडवा पहुंचे जहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्योदय भवन मैं उनका स्वागत हुआ अभिनंदन किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की डॉक्टर अंबर पारे मंगलवार को भाग्योदय भवन आनंद नगर पहुंचे और यहां आकर सेवा केंद्र की विजिट की, डॉ अम्बर पारे चिकित्सा वैज्ञानिक, माइंड बॉडी मेडिसिन विशेषज्ञ, लाइफस्टाइल मेडिसिन विशेषज्ञ हैं, डॉ. अंबर पारे ने मन-शरीर चिकित्सा, जीवनशैली चिकित्सा, विज्ञान से परे योग, प्राचीन महत्वपूर्ण ऊर्जा चिकित्सा और आध्यात्मिक विज्ञान आदि के लिए कई वैज्ञानिक शोध किए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हमें बीमार बनाता है और क्या हमें स्वस्थ रखता है।आप विगत कई वर्षों से हरदा जिले के धुलिया क्षेत्र मे मानवीय चिकित्सा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व सेवाएं दे रहे है आज ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आपके शुभआगमन के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा आपका स्वागत किया और चिकित्सा के क्षेत्र मे आपके द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य हेतु शाल, श्रीफल, पुष्पगुछ से सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात भेंट स्वरुप दी,,
ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों से भी अवगत कराया,इस अवसर पर बीके संतोष दीदी, बीके सरस्वती दीदी, बीके किरण दीदी, बीके आरती दीदी, बीके संगीता दीदी, भ्राता हरिशंकर शर्मा, भ्राता रूढ़मल अग्रवाल, भ्राता सुनील तीर्थानि आदि उपस्थित रहे,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!