ताज़ा ख़बरें

गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चोरी की गई सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 1/12/2024को वादी के द्वारा कोतवाली थाना को सूचना दी गई कि एक महिला के द्वारा छल से इनका कुछ नगद राशि चुरा लिया गया है।

कोतवाली थाना द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगो की मदद से एक महिला को 900रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या 630/2024दिनांक01/12/2024दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुड़िया कुमारी पिता लालबाबु यादव सा गोवरहा थाना बेलागंज जिला गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!