ताज़ा ख़बरें

सुदूर वन में हम फाउंडेशन भारत विवेकानंद शाखा ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन,

खास खबर

सुदूर वन में हम फाउंडेशन भारत विवेकानंद शाखा ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन,

खंडवा।। राष्ट्रीय संगठन हम फाउंडेशन भारत के विवेकानंद शाखा खंडवा ने जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर घाटी खास के जंगल में स्थित महादेव मंदिर में कवि सम्मेलन, साहित्यकार प्रताप राव कदम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जहां राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों और साहित्यकारों की उपस्थिति रही वहीं कवियों की श्रंगार और ओजपूर्ण वीर रस से सजी हुई कविताओं को सुनने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा, कवि सम्मेलन की शुरुआत में शाखा अध्यक्ष अमित मिश्रा ने सभी कवियों और साहित्यकारों का परिचय श्रोताओं से कराया,महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई, कवि नीरज पाराशर ने अपनी ओजपूर्ण शैली में कविता पाठ श्रोताओं का दिल जीत लिया,तो वही कवि संतोष तिवारी के श्रृंगार रस से भरे हुए गीतों को सुन श्रोता वाह वाह कर उठे कवि अमित मिश्रा की हास्य और वीर रस से भरी हुई कविताओं ने श्रोताओं का दिल जीत लिया, तो वहीं वरिष्ठ कवि प्रताप राव कदम की कविताएं जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती दिखीं। कवि सम्मेलन का संचालन अमित मिश्रा ने किया और आभार सचिव सतीश पटेल ने व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!