खण्डवा-पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 01.12.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए।थाना छैगांवमाखन मे आरोपी शिव उर्फ शिवचरण उम्र 35 साल नि.ग्राम चमाटी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/-रुपये की जप्त की गई। थाना जावर मे आरोपी नरमा पिता टेमरिया सोलंकी उम्र 50 साल निवासी सूलीमाल माता जावर के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती 1500/-रु की जप्त की गई। आरोपी राजेश उर्फ राजू पिता निहाल सिंह उम्र 31 साल निवासी ग्राम तलवडिया टांडा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 600/-रु की जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपी सुरेन्द्र सिंग पिता शेरसिंग उम्र 60 साल निवासी ग्राम सराय के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200/- रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना पदमनगर मे आरोपी दीपक पिता पुनमचंद प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ईडस्ट्रीयल ऐरिया इंदौर नाका के पास से घटना गुनीना फर्नीचर के पीछे सार्वजनिक स्थान से एक पांवर 10000 सुपर स्ट्रोंग बियर, एक डिस्पोजल गिलास, तथा चखना जप्त कर कार्यवाही की गई। जितेन्द्र पिता पूनमचन्द प्रजापति उम्र 38 साल निवासी इन्डस्ट्रील एरिया के पिछे खण्डवा घटना स्थल गुनिना फर्नीचर के पिछे ग्राउण्ड में खुले सार्वजनिक से एक बीयर, एक डिस्पोजल गिलास, तथा चखने का पाउच जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी अभिषेक पिता सुनिल बोरखेडे उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर खण्डवा घटना स्थल संजय नगर पुलिया के पास आम चौराहे पर खुले सार्वजनिक स्थान से देशी मदिरा प्लेन शराब आधा क्वाटर एंव चखने का पैकेट जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी महेश पिता चेतराम उम्र 30 साल नि. ग्राम तोरणी को खुले एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा जिसके कब्जे से आधा देशी प्लेन शराब का क्वार्टर, 01 डिस्पोजल ग्लास, आधी भरी पानी की बाटल विधिवत जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 36बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
2,534 1 minute read