ताज़ा ख़बरें

आदर्श योग संस्था व लायन्स क्लब खण्डवा ने योगाचार्य लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी को दी श्रद्धांजलि*

*योग कार्यशाला, मरीजो,परिजनों को भोजन व गायों को खिलाया गुड़ चापड़ गौग्रास*

खण्डवा।युवा अवस्था से 92 वर्ष की वृद्धा अवस्था तक तीन पीढ़ियों को योग एवं संस्कार की शिक्षा प्रदान करने वाले आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान के संस्थापक ,लायन्स क्लब खण्डवा व विभिन्न संगठनों के साथ अनेको योग शिविर आयोजित कर योग व संस्कार शिक्षा देने वाले योगाचार्य लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी की तिथि व तारीख दोनों के अनुसार 16 नवम्बर शनिवार मार्गशीर्ष प्रतिपदा को 102 वी जन्मजयन्ति के अवसर पर आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान व जिला योग समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन,सचिव व जिला योग समिति कोषाध्यक्ष नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष दामोदर गर्ग ,लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा, लायन्स भोजन सेवा केंद्र चेयरमेन गांधीप्रसाद गदले,को चेयरमैन नारायण बाहेती व राजीव शर्मा के नेतृत्व में योग से जुड़े सभी सदस्यों व लायन सदस्यों द्वारा नियमित योग स्थल सराफा स्थित तुलसी उद्यान में सुबह 6- 30 बजे से योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि योग विषय पर गहन चिंतन कर गुरुजी के बताए मार्ग पर चलकर स्वयं में लोगो को योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। तुलसी उद्यान में गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष दिलीप जैन ने कहाकि योगाचार्य जी का हम सभी पर ऋण है जिसे योग व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर चुकाना है।इस अवसर पर नारायण बाहेती, द्वारका प्रसाद शर्मा ने गुरुजी के जीवन पर प्रकाश डाला।गुरुजी को कथनी और करनी एक वाला व्यक्तित्व बताया। इस अवसर पर जितेंद राठौड़, राम गंगराड़े,गौरव चौहान,हर्ष मण्डलोई,ओम गर्ग,निर्मला मालवीय,राजकुमारी जैन,आरती जैन,ज्योति व्यास,शोभा आर्य,रीना व्यास,संगीता भावसार, संगीता राठौड़ उपस्थित रहे।
*लायन्स भोजन सेवा केंद्र में दी सेवाएं*
दोपहर 1 बजे जिला चिकित्सालय स्थित लायंस भोजन सेवा केंद्र पर श्रद्धांजलि व मरीजो,परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन कराया गया। लायन्स भोजन सेवा केंद्र चेयरमेन गांधी प्रसाद गदले, राजीव शर्मा,नारायण बाहेती, सनत श्रीमाली ने गुरुजी द्वारा लायन्स क्लब खण्डवा के साथ लगाए शिविरों व मार्गदर्शन का स्मरण कर कहा ऐसा व्यक्तित्व न हुआ है न होगा। समाजसेवी सुनील जैन व अनिल बाहेती ने कहाकि गुरुजी की प्रेरणा से आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान ने अनेको स्थानों पर योग प्रशिक्षण के साथ गार्डन जिम मशीनों की शोगात से शहर को लाभान्वित किया है।इस अवसर पर इस अवसर पर बी आर तिरोले, सुशीला गदले,हरिराम पटेल,लियो अध्यक्ष अर्पित बाहेती,पूजा बाहेती व लायन व योग सदस्यों ने मरीजो परिजनों को अपने हाथों भोजन परोसकर गुरुजी को जन्मजयन्ति व स्व रामचन्द्र बाहेती की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
*गणेश गौशाला में दी सेवाएं* शाम 4 बजे द्वारका शर्मा,जितेंद्र राठौड़,संगीता राठौर,अर्पित बाहेती, अर्णव बाहेती ,निर्मला मालवीय के सहयोग से गणेश गौशाला में गायों को बाटी, गुड़,चारा,आदि खिलाकर गौसेवा की।सचिव नारायण बाहेती ने सभी से नियमित योग में आने की अपील के साथ सभी का आभार माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!