हरदीबाजार / कोरबा हरदीबाजार तहसील के ग्राम पंचायत चोढा के पहाड़ों में विराजमान आदि शक्ति माँ भवानी चोढा रानी के नाम से पुरे जिले एवं छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है , यह मंदिर हरदीबाजार तहसील से 10 किलो मीटर एवं बोईदा से 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित और पहाड़ों के नीचे विराजमान है। इस मंदिर में प्रतिदिन सुबह शाम श्रद्धालू की भीड़ लगा रहता है , यह मंदिर घनो जंगल के साथ ही साथ यहाँ की वातावरण सुंदर मनमोहक नज़रा रहता है । वहीं इस मंदिर के पुजारी बुधवारू सिंह प्रतिदिन माता की सेवा कर रहे हैं ।
2,543 Less than a minute