अन्य खबरेधार

शा. उ. मा. विद्यालय लाबरिया में बाल मेले का हुआ आयोजन, विद्यार्थीयों को निशुल्क साइकिल की गई वितरण

लाबरिया – अगर आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है तो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए असफलताओं से रूकावटों से बाधाओं से नहीं घबराना है
गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में विद्यार्थीयों को साइकिल वितरण एवं बाल मेले के शुभारंभ पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने व्यक्त किए
वहीं उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए सफलता पाने के लिए संघर्ष की आवश्यकता है और आपका लक्ष्य है उसके प्रति आपको समर्पित रहना पड़ेगा
इंसान की नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो तो एक दिन कामयाबी जरूर मिल जाती है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल, अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रमेश औसारी, जनपद सदस्य नारायण मारु, रामेश्वर चौधरी, विशाल जैन, धरमचंद दय्या, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रेवाशंकर वागड़ी आदि मंचासीन थे
अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम आरंभ किया
वहीं अतिथियों का स्वागत प्राचार्य लाभू चारण, अनिल जायसवाल, अश्विन शर्मा, दिलीप गेहलोत, सुधा बोरासी,
अम्बा मीणा, हिना मिस्त्री, जिग्नेश दवे, राकेश अंकन, झूम सिंह, गोकुल मारु, रामगोपाल कावलिया, मुकेश चौहान, राहुल शर्मा, आदि ने किया
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को साईकिल वितरित कर उनसे चर्चा की साथ ही बाल मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया
छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकानें लगाई
हर स्टाल पर जाकर विद्यार्थीयों से चर्चा कर सामाग्री खरीदी विधायक ग्रेवाल ने मेले में लगायें गए 7 स्टालों के बच्चों को अपनी और से 500- 500 रूपए नगद राशि पारितोषिक के तौर पर दी
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप गेहलोत ने किया एवं आभार प्राचार्य लाभू चारण ने माना
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!