
एडिटर-तनीश गुप्ता
खंडवा, : नगर निगम महापौर अमृता अमर यादव के निर्देशन में आयुक्त प्रियंका राजावत द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किशोर समाधि, किशोर कुमार स्मारक, ट्रेंचिंग ग्राउंड और सुकता स्थित वॉटर प्लांट का सर्वेक्षण किया गया। इसके पश्चात् स्वच्छता संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एसबीएम कार्यालय में जोन प्रभारी, वार्ड दरोगा, और सफाई कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
किशोर कुमार स्मारक और समाधि स्थल पर सुधार के निर्देश
आयुक्त ने किशोर कुमार स्मारक का निरीक्षण करते हुए वहाँ की सभी लाइट्स और फाउंटेन को चालू रखने तथा आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, किशोर कुमार समाधि में भी उचित लाइटिंग की व्यवस्था और वहाँ लगे पौधों के लिए पानी की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सुकता स्थित वॉटर प्लांट का निरीक्षण
सर्वेक्षण के दौरान आयुक्त ने सुकता स्थित वॉटर प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहाँ पर सभी प्रक्रियाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता की समीक्षा बैठक में विशेष निर्देश
एसबीएम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त ने स्वच्छता संबंधी निम्नलिखित निर्देश जारी किए:
1. गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लाना अनिवार्य: सभी नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लाने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों द्वारा पूरे माह इसको पालन कराने वाले संबंधित सफ़ाई कर्मचारियों को अंत में पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि इसका उल्लंघन करने वालों पर दंड लगाया जाएगा। जो लोग कचरे का पृथक्करण नहीं करते, उनके घर का कचरा नहीं उठाया जाएगा।
2. हाजिरी में थंब इंप्रेशन से उपस्थिति दर्ज: स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति अब थंब इंप्रेशन के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिससे कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
3. कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना: घर के बाहर कचरा फेंकने वाले लोगों की पहचान कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे।
4. जीवीपी (Garbage Vulnerable Points) पर कैमरे और ड्यूटी शिफ्ट: कचरा प्रवण स्थलों (जीवीपी) पर कैमरे लगाए जाएंगे और वहाँ पर शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि वहाँ कचरा न फैले।
5. शराब दुकानों के पास कचरा नियंत्रण: शराब की दुकानों के पास कचरा फैलने से रोकने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा जाएगा, ताकि वे इस पर नियंत्रण रख सके।