
एडिटर-तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। मौसम परिवर्तन के चलते एवं दीपावली की चार दिनों की छुट्टी होने से जिला अस्पताल में सोमवार को मरीज को इलाज की पर्ची बनवाने में काफी समय लगा, सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष अलग-अलग लाइनों में पर्ची बनवाने के लिए खड़े थे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पर्ची के चारों काउंटरों पर काफी भीड़ देखी गई, पर्ची बनवाने के बाद डॉक्टर के कक्ष में भी मरीज इलाज के लिए कतारो में खड़े थे, डॉक्टर का निर्धारित समय समाप्त हो जाने के पश्चात कई मरीज सोमवार को अपना इलाज नहीं करा पाए, कुछ कक्ष में डॉक्टरों की कमी भी देखी गई जिससे मरीजों को पर्ची बनवाने के साथ इलाज करवाने में कई घंटे लग गए, सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को जांच कक्ष के साथ ही दवाई गोली कक्ष में भी लंबी कतारे आज देखी गई, जिला अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि मरीजों की संख्या ज्यादा हो तो भीड़ देखकर व्यवस्था में सुधार हो ताकि मरीजो का इलाज सही समय पर हो सके, जिला अस्पताल में प्रबंधन टीम भी होना चाहिए जो इस बात की भी चिंता करें।