ताज़ा ख़बरें

खंडवा जिले का सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण 3 नवंबर तक त 179 673 सदस्य बन चुके हैं,

चल रहे सक्रिय सदस्य अभियान में जिले में लगभग 1000 सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं, रविवार को खंडवा पहुंचे सांसद श्री पाटिल ने सक्रिय सदस्यों का सम्मान कर नवीनीकरण किया,

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खंडवा ।। इन दिनों पूरे देश में भाजपा का संगठन महापर्व चल रहा है, सदस्यता अभियान का जो लक्ष्य निर्धारित था वह पूर्ण हुआ, खंडवा जिले का भी सदस्यता का जो लक्ष्य निर्धारित था वह लक्ष्य सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश तिवारी एवं जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि,सांसद जिले के चारों विधायक एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता से पूर्ण हुआ, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि तीन नवंबर तक जिले में पार्टी की सदस्यता 179673 हो चुकी है जबकि लक्ष्य डेढ़ लाख का था, खंडवा विधानसभा के सदस्यों की संख्या 63310, मांधाता विधानसभा की 39253, पंधाना की 43326, हरसूद विधानसभा की 33784 हें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पार्टी संगठन चुनाव के पूर्व इन दोनों सक्रिय सदस्यता का अभियान चल रहा है, जिले में लगभग 1000 सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, महामंत्री राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना सूरजपाल सिंह के साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल हरसूद के विधायक एवं मंत्री विजय शाह, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे,मांधाता विधायक नारायण पटेल, पधांना विधायक छाया मोरे भी सक्रिय सदस्य बन चुके हैं, रविवार को खंडवा पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल की उपस्थिति में नवीन सक्रिय सदस्यों का सम्मान करते मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, प्रवक्ता सुनील जैन, मोहन गंगराड़े, धीरज शर्मा, अभिलाष दीवान सोशल मीडिया जिला संयोजक भारत पटेल, अनूप पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर भाजपा की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सेवादास सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल महामंत्री राजेश तीवारी,अरुण सिंह मुन्ना दिनेश पालीवाल, राजपाल सिंह चौहान, आशीष चटकेले, ऋरंगी उपाध्याय, चंद्रेश पचोरी, अनिल भगत,पीयूष शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!